scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशधर्मांतरण विवाद: भाजपा की चार सदस्यीय समिति तथ्यों का पता लगाने तंजावुर पहुंची

धर्मांतरण विवाद: भाजपा की चार सदस्यीय समिति तथ्यों का पता लगाने तंजावुर पहुंची

Text Size:

तंजावुर, 1 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में 17 वर्षीय छात्रा के खुदकुशी मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए भाजपा की चार सदस्यीय समिति मंगलवार को तंजावुर पहुंची। समिति ने जान गंवाने वाली 12वीं की छात्रा के परिजनों समेत अन्य लोगों से बातचीत की।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छात्रा के खुदकुशी मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए इस समिति का गठन किया था। उन्होंने केवल महिलाओं वाली इस समिति का ऐलान पहले ही कर दिया था। इसमें मध्य प्रदेश की संध्या राय, तेलंगाना की विजयशांति, महाराष्ट्र की चित्रा ताई वाघ और कर्नाटक की गीता विवेकानंद शामिल हैं। छात्रा को कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके ईसाई बनने के लिए मजबूर करने के आरोपों के मद्देनजर भाजपा ने मौत से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए समिति का गठन किया।

विजयशांति ने जिलाधिकारी से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने उनसे मामले के बारे में चर्चा की और पीड़िता को न्याय दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिवार के सदस्यों से बातचीत की। एक-एक करके सूचनाएं जुटाने के बाद हम नड्डा जी को एक रिपोर्ट सौंपेंगे, लड़की को न्याय मिलना चाहिए।’’ विजयशांति ने कहा कि धर्मांतरण पर पूरी तरह रोक लगे और इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों। उन्होंने लड़कियों को यह सलाह भी दी कि वे इस तरह का अतिवादी कदम उठाने से बचें। गौरतलब है कि तंजावुर में एक मिशनरी स्कूल की छात्रा ने 9 जनवरी को कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। छात्रा के बयान के बाद तिरुकट्टुपल्ली पुलिस ने छात्रावास की महिला वार्डन को गिरफ्तार किया था।

इस मामले को लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि छात्रा को धर्मांतरण करके ईसाई बनने के लिए मजबूर किया गया था, जिससे उसने यह कदम उठाया। हालांकि, प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज किया है। मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments