scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशविवादों में घिरा बंगला औपचारिक रूप से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित

विवादों में घिरा बंगला औपचारिक रूप से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला शुक्रवार को औपचारिक रूप से आवंटित कर दिया गया। दो दिन पहले आतिशी को इस बंगले को खाली करने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया गया था।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि बंगला सौंपे जाने और सामान की सूची बनाने की उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला खाली किए जाने के बाद से ही यह आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच विवाद का केंद्र बना हुआ था।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments