scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशईरान में फंसे लद्दाख के निवासियों के परिवारों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

ईरान में फंसे लद्दाख के निवासियों के परिवारों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

Text Size:

लेह, 18 जून (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने युद्धग्रस्त ईरान में फंसे छात्रों और अन्य लोगों के परिवारों की सहायता के लिए बुधवार को यहां एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने की घोषणा की।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने ईरान में फंसे लेह के छात्रों और निवासियों के परिवारों की सहायता के लिए यहां उपायुक्त कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।’’

इसमें कहा गया कि 24 घंटे संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष के जरिये आम जनता को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments