scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशठेकेदार बिना काम किये बिल जमा कर रहे हैं : उपमुख्यमंत्री अजित पवार का दावा

ठेकेदार बिना काम किये बिल जमा कर रहे हैं : उपमुख्यमंत्री अजित पवार का दावा

Text Size:

जालना, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आरोप लगाया है कि कई ठेकेदार निर्माण कार्य किये बिना ही बिल जमा कर रहे हैं और धन प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वह शनिवार को जालना जिले के परतुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सुरेश जेठलिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए।

उपमुख्यमंत्री ने अफसोस जताया कि पर्याप्त सरकारी खर्च के बावजूद विकास कार्यों की गुणवत्ता ‘‘घटिया’’ बनी हुई है, और उन्होंने ठेकेदारों को अपनी पार्टी में शामिल नहीं होने देने का संकल्प लिया।

राज्य के वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे पवार ने कहा, ‘‘बिल जमा किए जा रहे हैं और बिना काम किए पैसे निकाले जा रहे हैं। मेरी पार्टी (राकांपा) में मत आइए।’’

उन्होंने सरकारी अधिकारियों से भी अपना काम ईमानदारी से करने का आग्रह किया।

उपमुख्यमंत्री ने छत्रपति संभाजीनगर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की।

हालांकि, पवार ने अस्पताल में स्वच्छता को लेकर चिंता जताई और थूकने तथा परिसर को गंदा किये जाने की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि लोग अस्पताल में थूक रहे हैं। ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे लगाइए, और ऐसा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments