scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारतीय सशस्त्र बलों को टैंक-रोधी हथियार 'एटी-4' की आपूर्ति के लिए अनुबंध किया गया

भारतीय सशस्त्र बलों को टैंक-रोधी हथियार ‘एटी-4’ की आपूर्ति के लिए अनुबंध किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) स्वीडन की रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी ‘साब’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को टैंक-रोधी हथियार ‘एटी-4’ की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध किया गया है।

साब की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कंपनी को प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस हथियार की आपूर्ति का अनुबंध मिला है।

बयान में कहा गया है, ” भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना द्वारा एटी-4 का उपयोग किया जाएगा।”

बयान में कहा गया है कि एकल सैनिक द्वारा संचालित इस हथियार ने हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद वाहनों एवं सैन्य कर्मियों के खिलाफ अपनी क्षमता साबित की है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments