scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशगुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राजस्थान सरकार की प्राथमिकता में : गहलोत

गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राजस्थान सरकार की प्राथमिकता में : गहलोत

Text Size:

जयपुर, तीन फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण एवं खराब सड़कों की मरम्मत सरकार की प्राथमिकता में हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें एवं वरिष्ठ अभियंता क्षेत्र में जाकर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांच करें।

वह बृहस्पतिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां स्थिति ज्यादा खराब है, वहां मरम्मत कार्य पहले हों। साथ ही उन्होंने त्रुटि जवाबदेही काल में सड़कें खराब होने पर समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने एवं राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मंशा है कि प्रदेश में शानदार सड़कें बने। सड़कों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए सिस्टम तैयार हो ताकि आमजन को अच्छी सड़कें मिले।

भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments