scorecardresearch
Friday, 6 December, 2024
होमदेशहरियाणा में कांस्टेबल बनना है? आपको मेंढक, रिसोर्गिमेंटो, WTO, एनेलिड्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए

हरियाणा में कांस्टेबल बनना है? आपको मेंढक, रिसोर्गिमेंटो, WTO, एनेलिड्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए

हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा इतनी कठिन हो गई है कि विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से अब मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इसे पास करने की चुनौती दी जा रही है.

Text Size:

चंडीगढ़: मेंढकों में लाल रक्त कोशिकाएं न्यूक्लिएटेड, एनक्यूलेटेड, ट्राइफिड या बिफिड क्या होती हैं?

नहीं समझ पाए? आप अकेले नहीं हैं. हरियाणा पुलिस में 5,500 पुरुष कांस्टेबल रिक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले 8.29 लाख उम्मीदवारों के एक बड़े हिस्से के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है.

रविवार से शुरू होकर मंगलवार तक चलने वाली तीन-राउंड की प्रवेश परीक्षा कठिन होने की उम्मीद तो थी, लेकिन इस बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस परीक्षा का आयोजन करने वाले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को इन अभ्यर्थियों से किस स्तर की योग्यता की अपेक्षा है. इसमें अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने की थी.

लेकिन इसमें पूछे गए कुछ सवाल इतने कठिन थे कि विपक्षी दल कांग्रेस ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्रिमंडल को यह परीक्षा देकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने की चुनौती दे रही है.

विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र पर पूछे गए सवाल

प्रवेश परीक्षा में विज्ञान, विश्व इतिहास, अर्थशास्त्र और यहां तक कि प्रौद्योगिकी से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए थे.

पूछे गए सवालों का नमूना आपके सामने है:

रिसोर्गिमेंटो अखबार किसने प्रकाशित किया?

अ) जोसेफ गैरीबाल्डी

ब) जोसेफ मैजिनी

स) विक्टर इमैनुएल-दो

द) काउंट डि कैवोर

शरीर की सतह पर छिद्र और कैनाल किसमें पाए जाते हैं:

अ) अमेलिडा

ब) एनेलिडा

स) पोरिफेरा

द) केटेनोफोरा

XeF6 की संरचना होती है:

अ) विकृत अष्टफलक

ब) वर्गाकार द्विपिरामिड

स) विकृत वर्गाकार तल वाली

द) वर्गाकार तल वाली

विश्व व्यापार संगठन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

-विश्व व्यापार संगठन एकमात्र वैश्विक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो राष्ट्रों के बीच व्यापार नियमों से जुड़े मामले निपटाता है.

अफगानिस्तान 29 जुलाई को 164वें सदस्य के रूप में विश्व व्यापार संगठन में शामिल हुआ था.

अ) कथन एक और दो दोनों सही हैं

ब) कथन दो सही है

स) कथन एक सही है

द) उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं है

रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी सीरीज में बैंक नोट कब से शुरू किए:

अ) 1996

ब) 1951

स) 1974

द) उपरोक्त में से कोई नहीं

एसिमिलेशन……की एक प्रक्रिया है जिसमें कोई समूह अन्य समूहों की यादों, भावनाओं और दृष्टिकोणों को आत्मसात करता है:

अ) व्याख्या और समन्वय

ब) व्याख्या और सुविधा

स) व्याख्या और संलयन

द) सुविधा और एकीकरण

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने एक प्रौद्योगिकी नवाचार मंच बनाया है जिसे कहा जाता है:

अ) नॉलेज इंटीग्रेशन फॉर टेक्नोलॉजी इनरिचमेंच (काइट)

ख) एसपीएआरआरओडब्ल्यू (स्पैरो)

ग) ऑटोमेटिव सोल्युशन पोर्टल फॉर इंडस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन (एस्पायर)

घ) इनमें से कोई नहीं

‘मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल परीक्षा पास करके दिखाए’

कांग्रेस ने अब यह मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेस की और मांग की कि मुख्यमंत्री खट्टर, उनकी कैबिनेट और यहां तक कि राज्य के पुलिस महानिदेशक भी इस प्रश्नपत्र को हल करके और परीक्षा पास करके दिखा दें.

सुरजेवाला ने कहा, ‘हरियाणा के युवाओं की ओर से मुख्यमंत्री और उनके पूरे मंत्रिमंडल के सामने एक चुनौती है कि वे एक साथ बैठें और इस पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक हासिल करके दिखा दें. सच्चाई यह है कि इस परीक्षा में वे पूरी तरह फेल हो जाएंगे. फिर यह सब हरियाणा के युवाओं के साथ क्रूर मजाक नहीं तो और क्या है?’

सुरजेवाला ने कहा कि परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थियों ने उनसे संपर्क साधा और बताया कि हरियाणा से संबंधित सवाल बहुत ही कम थे.

उन्होंने कहा, ‘पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल भारतीय दंड संहिता से संबंधित, संविधान में निहित मौलिक अधिकारों से संबंधित, मानव अधिकारों से संबंधित, मानव दृष्टिकोण और सामाजिक सद्भाव से संबंधित होने चाहिए. लेकिन यहां तो एमए या पीएचडी स्तर के बॉटनी, जूलॉजी, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल हिस्ट्री, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज के सवाल या एमएससी मैथमेटिक्स आदि से जुड़े सवाल पूछे गए.

हालांकि, एचएसएससी ने पेपर का बचाव किया है. एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र कठिन हैं, लेकिन कहा कि उनके संगठन को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए कुछ तो करना ही था.

भोपाल सिंह ने सोमवार को दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘जब पदों की संख्या सीमित ही है और आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा है तो हमारे लिए एक कठिन पेपर तैयार करना ही था ताकि हम योग्य लोगों का चयन कर सकें. यही वजह है कि हमारे पास ग्रुप डी भर्ती का पेपर भी कठिन था. तब भी इस मामले को उठाया गया था.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब परिणाम घोषित किए गए, तो ऐसा नहीं है कि कोई भी प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाया हो. तमाम लोगों ने परीक्षा पास की. वे अत्यधिक योग्य थे, कुछ पीएचडी भी थे. ग्रुप डी की आवश्यकता से कहीं अधिक योग्य. फिर यही मुद्दा उठता है, हम ज्यादा योग्य लोगों को परीक्षा में बैठने से नहीं रोक सकते.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सुरजेवाला बोले- हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे सवालों के जवाब CM खट्टर और DGP भी नहीं दे सकते


 

share & View comments