scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशनई सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को हटाने पर महायुति में आम सहमति: शिवसेना नेता

नई सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को हटाने पर महायुति में आम सहमति: शिवसेना नेता

Text Size:

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) शिवसेना के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल नहीं करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं और महायुति के अन्य सहयोगियों के बीच व्यापक सहमति बन गई है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को भाजपा विधायकों द्वारा अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने के बाद ही विभागों के आवंटन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नई सरकार पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी।

शिवसेना नेता किरण पावस्कर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ (महाराष्ट्र के) मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक में इस बात पर व्यापक सहमति बनी कि उन लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया जाए जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।’’

मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवाल पर पावस्कर ने कहा कि राजनीति में संख्याबल हमेशा मायने रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को मिले भारी जनादेश के कारण शीर्ष पद पर दावा करना स्वाभाविक है। उनके विधायकों की भी यही भावना होगी।’’

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments