scorecardresearch
Sunday, 10 November, 2024
होमदेशकांग्रेस की सोच हमेशा दलित विरोधी रही: मुख्यमंत्री शर्मा

कांग्रेस की सोच हमेशा दलित विरोधी रही: मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों पर अत्याचार चरम पर थे।

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से दलित विरोधी रही है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न से वंचित किया, जबकि भाजपा सरकार ने भारत रत्न देने के साथ ही बाबा साहब के पंच तीर्थ विकसित किए।”

मुख्यमंत्री ने दावा किया, “राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में रामगढ़, अलवर सहित प्रदेशभर में दलितों के साथ अत्याचार किए गए। दलित युवकों की हत्या कर दी गईं और आरोपियों को बचाने का प्रयास कांग्रेस सरकार ने किया। वहीं अलवर में साइबर अपराध, दलित महिला के साथ बलात्कार और गो-तस्करी जैसी घटनाओं को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया।”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने झूठ, लूट और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जाति या धर्म नहीं देखते, तथा ‘सबका साथ और सबका विकास’ की नीति पर कार्य करते हुए योजनाएं बना रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में जहां अपराधी पड़ोसी राज्यों से भागकर राजस्थान में शरण लेते थे वहीं मौजूदा भाजपा सरकार ने ‘एंटी गैंगस्टर फोर्स’ का गठन किया और अपराधियों पर लगाम लगाई। उनके मुताबिक, आज राजस्थान में कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना में अपराध का ग्राफ बहुत कम है।

इससे पहले दौसा में पार्टी प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु पर काम करते हुए युवाओं, किसानों, महिलाओं और मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की हैं।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ और दौसा क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से इन क्षेत्रों में उद्योग स्थापित होंगे और बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसान परिवार से हैं, इसलिए किसानों का दुख-दर्द समझते हैं।

उन्होंने कहा, “पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए हमने दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए अति महत्वपूर्ण ईआरसीपी योजना से संबंधित समझौता किया है जिसका शिलान्यास अगले माह होने जा रहा है।”

शर्मा ने कहा कि इस योजना के मूर्त रूप लेने के बाद पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भाषा पृथ्‍वी

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments