इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 जून (भाषा) ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किए जाने के विरोध में इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस इस केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के पास मौन प्रदर्शन किया।
चश्मदीदों ने बताया कि कांग्रेस के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता शहर के एमटीएच कंपाउण्ड की बहुमंजिला इमारत पालिका प्लाजा पहुंचे जिसकी दूसरी मंजिल पर ईडी का उप क्षेत्रीय कार्यालय है, लेकिन वहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें इस दफ्तर तक पहुंचने से रोक दिया।
चश्मदीदों के मुताबिक, बाद में ईडी का एक अधिकारी नीचे आया जिसे गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में तलब किए जाने के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी ने बताया, ‘‘ईडी दफ्तर के पास मौन प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’
मौन प्रदर्शन से कुछ घंटों पहले, कांग्रेस के चंद नेता पार्टी के शहर कार्यालय के सामने पिंजरे में बंद तोता लेकर पहुंचे और नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा गांधी को तलब किए जाने पर अनूठे तरीके से विरोध जताया।
चश्मदीदों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने एक तख्ती थाम रखी थी जिस पर लिखा था- ‘मैं भाजपा का तोता हूँ : ईडी।’
भाषा हर्ष अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.