मुम्बई, आठ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग एवं राज्य में बिजली संकट पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से भेंट की।
दक्षिण मुम्बई में पवार के निवास सिल्वरओक पर उनसे भेंट करने के बाद पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि शीघ्र ही महत्वपूर्ण विषयों पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं की बैठक होगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने पवार के साथ कोयले की कम आपूर्ति के चलते राज्य में बिजली संकट तथा महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एमवीए नेताओं के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई समेत विविध मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि बिजली की मांग बढ़ गयी है लेकिन केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति नहीं कर रहा है,ऐसे में यदि इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो केंद्र की रूकावट की वजह से राज्य अंधेरे में पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं को राजनीतिक बदले की भावना से केंद्रीय एजेंसियों निशाना बना रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार दबाव डालकर महा विकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है लेकिन यह मनमर्जी लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। जो भाजपा नेता यह कहते हैं कि एमवीए नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई निष्पक्ष एवं ‘राजनीति से प्रेरित नहीं’ है , वे ही तब क्यों राज्य सरकार पर दोषारोपण करने लगते हैं जब राज्य पुलिस उनके विरूद्ध कार्रवाई करती है।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.