scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमदेशसंसद की गरिमा को नष्ट करना कांग्रेस का सोचा-समझा अभियान: रेणुका चौधरी की टिप्पणी पर भाजपा

संसद की गरिमा को नष्ट करना कांग्रेस का सोचा-समझा अभियान: रेणुका चौधरी की टिप्पणी पर भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्यों द्वारा रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने की मांग करने संबंधी खबरों पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया को लेकर उनकी आलोचना की।

पार्टी ने कहा कि इससे पता चलता है कि संसद की गरिमा को नष्ट करना अब कांग्रेस का औपचारिक रूप से संरचित और सोचा-समझा अभियान बन गया है।

संसद में कुत्ता ले जाने के कारण विवादों से घिरीं रेणुका चौधरी ने सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग किए जाने को लेकर बुधवार को पूछे गए सवाल पर ‘‘भौं-भौं’’ बोलकर जवाब दिया था।

सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा कथित तौर पर एआई की मदद से तैयार वीडियो साझा किए जाने पर भी कांग्रेस की आलोचना की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ‘रेड कार्पेट’ कार्यक्रम में चाय बेचते हुए दिखाया गया है।

विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य चौधरी ने संसद परिसर में ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘भौं-भौं… मुझे और क्या कहना चाहिए।’’

राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी की प्रतिक्रिया ‘‘दिखाती है कि संसद की गरिमा को नष्ट करना अब मुख्य विपक्षी दल का औपचारिक रूप से संरचित और सुविचारित अभियान बन गया है।’’

त्रिवेदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने (चौधरी ने) काम किया – पहले अपनी कार में एक कुत्ते को लाना और फिर कुत्ते के प्रति नाटकीय ढंग से अपनी सहानुभूति प्रदर्शित करना – वह समझ में आता है… लेकिन जिस तरह से वह एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर ‘भौं-भौं’ करने लगीं और मंगलवार को उन्होंने जो कहा – संसद और उसके सदस्यों को काटने वाला कहना – यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने पूरी संसद की गरिमा को कम करने और इसकी छवि को धूमिल करने के लिए एक सुनियोजित अभियान शुरू किया है।’’

कुछ पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी कई बार अपने आचरण से संसद की गरिमा और शिष्टाचार को ठेस पहुंचाई है।

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी भारत की संसद की गरिमा को तार-तार करने के इस अभियान में क्यों लगी हुई है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा था – कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बनती जा रही है – ये सभी उदाहरण इसी बात को साबित करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यवहार ‘अर्बन नक्सली’ मानसिकता जैसा है, जिसमें संवैधानिक व्यवस्थाओं एवं संस्थाओं का अनादर करना और उनकी गरिमा को कम करना एक तरीका बन जाता है, जो माओवादी एजेंडे का हिस्सा है।’’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी चौधरी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ‘‘विचित्र टिप्पणियों’’ से संसद का अपमान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विपक्षी दल की आलोचना करते हुए भाजपा के एक अन्य सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मणिशंकर अय्यर ने पार्टी के एक सम्मेलन में मोदी की हैसियत पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह कार्यक्रम स्थल के बाहर आकर चाय बेच सकते हैं।

उन्होंने नायक का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कांग्रेस में एक नया मणिशंकर अय्यर उभरकर सामने आया है।’’

पात्रा ने कहा कि भाजपा को सभी चाय विक्रेताओं, मजदूरों, युवाओं और किसानों पर गर्व है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग देश को लूटते नहीं हैं। लूटने वाले लोग इसी तरह घबरा जाते हैं, जब एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है।’’

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments