scorecardresearch
Wednesday, 17 April, 2024
होमदेशकोरोना महामारी में NEET-JEE परीक्षा कराने के विरोध में उतरे कांग्रेसी, राहुल ने कहा- छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं

कोरोना महामारी में NEET-JEE परीक्षा कराने के विरोध में उतरे कांग्रेसी, राहुल ने कहा- छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक, शास्त्री भवन के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने कोरोनावायरस महामारी के बीच नीट एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी छात्रों के पक्ष में आवाज उठाई है.

वहीं राहुल गांधी ने नीट-जेईई परीक्षार्थियों के समर्थन में एक वीडियो ट्वीट किया है और उनकी सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक, शास्त्री भवन के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया. शास्त्री भवन में शिक्षा मंत्रालय का दफ्तर है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अनिल कुमार ने कहा, ‘देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों की तादात बढ़ती जा रही है. 33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे संकट के समय में केंद्र सरकार का परीक्षाएं लेने का फैसला कहीं से भी उचित नजर नहीं आ रहा है.’

कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया. इनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

श्रीनिवास ने कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान सरकार लाखों छात्रों की आवाजों को कुचलते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं करवाने पर उतारू है. जब कोरोना वायरस से मंत्री, मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं है; तो सरकार छात्रों को कोविड-19 के प्रकोप में क्यों धकेल रही है?’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments