scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशसूटकेस में मिला कांग्रेस कार्यकर्ता का शव: हरियाणा पुलिस ने हत्या की जांच के लिए SIT गठित की

सूटकेस में मिला कांग्रेस कार्यकर्ता का शव: हरियाणा पुलिस ने हत्या की जांच के लिए SIT गठित की

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हूडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जांच की मांग की है और "यह कोई पार्टी के अंदर से था या बाहर से, यह जांच से ही सामने आएगा."

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है ताकि उस घटना की जांच की जा सके, जहां कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव रोहतक के संपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था.

संपला डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा, “SIT का गठन किया गया है. उसका फोन बरामद कर लिया गया है. हम साइबर और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की मदद ले रहे हैं. हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका का फोन बरामद कर लिया गया है और पुलिस साइबर तथा फॉरेंसिक टीमों की सहायता से मामले की जांच कर रही है.

संपला डीएसपी ने कहा कि मृतका हरियाणा में अकेले रहती थी, जबकि उसका परिवार दिल्ली में रहता था.

“जैसे ही हमें सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची. शव बैग के अंदर मिला. बाद में उसकी पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई… हमने उसके परिवार को बुलाया और उन्होंने शव की पहचान की। हम विभिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे,” डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा.

उन्होंने आगे बताया, “SIT गठित की गई है… उसका फोन बरामद कर लिया गया है… हम साइबर और FSL की मदद ले रहे हैं. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हम पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रहे हैं… परिवार ने किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है… उसकी मां और भाई दिल्ली में रहते हैं. वह (मृतका) यहां अकेली रहती थी और एलएलबी कर रही थी.”

इस बीच, हिमानी नरवाल की मां ने आरोप लगाया है कि चुनाव और पार्टी ने उनकी बेटी की जान ले ली. “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इसी वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए. ये (दोषी) पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं… 28 फरवरी को वह घर पर थी,” साविता ने कहा.

मृतका की मां ने आगे कहा कि उनकी बेटी हिमानी का पार्टी में कद बढ़ रहा था. “वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, वह हूडा परिवार के करीब थी, इसी वजह से कुछ लोगों को परेशानी हो रही थी, वे जलते थे.”

“हमें पुलिस स्टेशन से फोन आया (इस घटना के बारे में). मेरी बेटी आशा हूडा (भूपिंदर सिंह हूडा की पत्नी) के बहुत करीब थी. जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, मैं उसके अंतिम संस्कार नहीं करूंगी…”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हूडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जांच की मांग की है और “यह कोई पार्टी के अंदर से था या बाहर से, यह जांच से ही सामने आएगा.”

“उसका शव अभी मोर्चरी में है. कांग्रेस कार्यकर्ता वहां गए हैं, स्थानीय विधायक के सहयोगी वहां गए हैं… स्थानीय विधायक भरत भूषण बत्रा उनसे मिलने जाएंगे, वह संपर्क में हैं… हमने जांच की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. यह जांच से ही स्पष्ट होगा कि अपराधी पार्टी से जुड़े थे या बाहरी थे,” हूडा ने कहा.


यह भी पढ़ें: मिनिमम ट्रंप, मैक्सिमम मोदी—अमेरिका अफसरशाही को कमजोर कर रहा है, मोदी इसे सशक्त बना रहे हैं


 

share & View comments