भोपाल, नौ जून (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने वालों का चयन करेगी।
टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि हर कोई अच्छा काम कर रहा है, लेकिन टिकट (प्रति सीट) केवल एक ही प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति कभी-कभी तनाव का कारण बनती है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी उन लोगों का चयन करेगी, जो संगठन को मजबूत करते हैं।
कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहा हूं और राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को एक या दो दिन में अंतिम रूप दूंगा।’’
उन्होंने बृहस्पतिवार को आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनके बलिदान के लिए याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘उनका बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका संघर्ष सिर्फ आदिवासियों के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए था।’’
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 347 नगरपालिकाओं के चुनाव दो चरणों में होंगे। छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा, जबकि 214 स्थानीय निकायों के चुनाव 13 जुलाई को होंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के विपरीत ये चुनाव पार्टी के आधार पर होंगे।
अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी जबकि दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।
अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना 11 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून, नामांकन पत्रों की जांच 20 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है।
भाषा सं दिमो सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.