scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकानपुर देहात में भीम शोभा यात्रा के दौरान हिंसा में घायल पीड़ित परिवारों के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

कानपुर देहात में भीम शोभा यात्रा के दौरान हिंसा में घायल पीड़ित परिवारों के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस के यूपी प्रमुख अजय लल्लू का दावा है कि ये मामला सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए आदिवासियों पर हमले की तरह है.

Text Size:

लखनऊ: कानपुर देहात के मंगटा गांव में बीते गुरुवार को भीम शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में घायल परिवारों के न्याय के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. कांग्रेस के यूपी प्रमुख अजय लल्लू का दावा है कि ये मामला सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए आदिवासियों पर हमले की तरह है. इसमें दर्जनों दलित महिलाएं कानपुर के अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में कांग्रेस इन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाएगी.

दिप्रिंट से बातचीत में अजय लल्लू ने बताया ने उनके नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कानपुर पहुंचा तो देखा इस घटना में 50 से ज्यादा लोगों को जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है, को गम्भीर चोटें आई हैं. लल्लू के मुताबिक, इनमें अधिकतर लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है, सर में चोटें आईं हैं. वहीं पीड़ित परिवारों ने ये भी आरोप लगाया है कि मारपीट की घटना में पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. गांव में डर का माहौल बना हुआ है, महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. हमला करने वाले एक राजनैतिक दल से जुड़े हैं, उनको सरकार का संरक्षण है. इसके खिलाफ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी रूपरेखा जल्द तय होगी. इसमें यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं.


यह भी पढ़ेंः आज़मगढ़ का दौरा कर प्रियंका गांधी का एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश, जानें कैसे


अजय लल्लू ने बताया कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूरे गांव के हालातों का जायजा लिया है और वीडियो व फोटो भी इकट्ठे किए हैं जो हमले के दौरान बर्बरता दर्शा रहे हैं. लल्लू का आरोप है कि इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं को पीटा गया है. प्रशासन मामले को हलका करने में जुटा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीते गुरुवार को भीम शोभा यात्रा के दौरान मंगटा गांव दो गुटों में झड़प हो गई. इस झड़प में जमकर पथराव और मारपीट हुई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. इस दौरान एक मकान में आग भी लगा दी गई. कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है, कई अभी फरार हैं. वहीं गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है.

share & View comments