scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशगोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी: संजय राउत

गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी: संजय राउत

Text Size:

मुंबई/पणजी, चार फरवरी (भाषा) शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि गोवा में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। राउत की पार्टी गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने मुंबई में एक मराठी समाचार चैनल से कहा, “गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। भाजपा (सत्तारूढ़) को इन चुनावों में निर्णायक बढ़त नहीं मिलेगी।” राउत ने दावा किया, “जमीनी हकीकत भाजपा या उसके चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में नहीं है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।”

इससे पहले शिवसेना सांसद बृहस्पतिवार को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को माफिया चला रहे हैं। पणजी और पेरनेम में भाजपा प्रत्याशियों के मुद्दे पर, राउत ने वास्को में संवाददाताओं से कहा, “आपको पता चलेगा कि सरकार को माफिया चला रहे थे।”

भाजपा ने पणजी से अतानासियो मोंसेरेट को और पेरनेम से प्रवीण अर्लेकर को उम्मीदवार बनाया है। मोंसेरेट पर कथित तौर पर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। राउत ने कहा कि वह और आदित्य ठाकरे गोवा में 11-12 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे।

भाषा

यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments