scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'भारत जोड़ो यात्रा' की रणनीति पर चर्चा करेगी कांग्रेस, कन्याकुमारी से शुरू कश्मीर में होगी समाप्त

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की रणनीति पर चर्चा करेगी कांग्रेस, कन्याकुमारी से शुरू कश्मीर में होगी समाप्त

कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू करने की योजना बना रही है और 148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मई में उदयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान यात्रा की घोषणा की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ी यात्रा पर विचार-विमर्श करने के लिए 23 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ी यात्रा’ शुरू करने की योजना बना रही है और 148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मई में उदयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान यात्रा की घोषणा की थी.

पांच महीने की यात्रा 3,500 किलोमीटर और 12 से अधिक राज्यों की दूरी तय करने वाली है. पदयात्रा (मार्च) प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी.

यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और यात्रा को आगामी चुनावी लड़ाई के लिए पार्टी के रैंक और फाइल को रैली करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी 22 अगस्त को दिल्ली में नागरिक समाज के लोगों और संगठनों से मिलेंगे और उनके मुद्दों को सुनेंगे और अपने विचार साझा करेंगे. गांधी अपनी भारत जोड़ी यात्रा और नागरिक समाज के लोगों के साथ इसके उद्देश्य पर भी चर्चा करेंगे.

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होने वाली अपनी भारत जोड़ी यात्रा से पहले राहुल गांधी नागरिक समाज के साथ मिलकर 2024 के आम चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. गांधी अपनी भारत जोड़ी यात्रा से पहले समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम करने वाले संगठनों और व्यक्तियों से मिलने जा रहे हैं.

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सिविल सोसाइटी के सदस्यों से चर्चा शुरू कर दी है. योगेंद्र यादव, मेघा पाटेकर और अन्य व्यक्तियों और संगठनों से संपर्क किया गया है. बाकी लोगों से भी संपर्क कर 22 अगस्त को होने वाली बैठक में आमंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली में प्रस्तावित है.

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने के लिए आम लोगों से मिलना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता अपने भाषणों में संवैधानिक संस्थाओं के कथित दुरुपयोग, बेरोजगारी, समाज में विभाजन, किसानों के मुद्दों और अर्थव्यवस्था की स्थिति से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे.

23 अगस्त को शुरू होने वाली भारत जोड़ी यात्रा के लिए अलग से लोगो, वेबसाइट और साहित्य भी तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें-‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस

share & View comments