scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस की चेतावनी: पहलगाम हमले पर पार्टी के रुख से हटकर बयान देने पर होगी कार्रवाई

कांग्रेस की चेतावनी: पहलगाम हमले पर पार्टी के रुख से हटकर बयान देने पर होगी कार्रवाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को अपने नेताओं, प्रवक्ताओं और अन्य पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी के आधिकारिक रुख से इतर बयानबाजी करने को अनुशासनहीनता मानी जाएगी और कारवाई होगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों को लिखे पत्र में यह भी कहा कि पार्टी के नेता, प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, अथवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के आधिकारिक हैंडल द्वारा दिए जाने वाले सभी वक्तव्य, टिप्पणियां और प्रस्तुतियां अनिवार्य रूप से कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव के अनुरूप हों।

उन्होंने यह चेतावनी उस वक्त जारी की जब पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘गायब’ बताते हुए एक पोस्ट किया गया। इसमें जो प्रतीकात्मक तस्वीर पोस्ट की गई थी उसमें सिर नहीं था। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

यही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने हाल के दिनों में पहलगाम हमले को लेकर पार्टी लाइन से हटकर विवादित बयान भी दिए हैं।

पत्र में वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी पहलगाम में हुए निंदनीय आतंकी हमले से गहरे शोक में है और इस दुखद घड़ी में राष्ट्र के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ी है।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ऐसे कठिन समय में, जब हमारी सामूहिक संकल्पशक्ति की परीक्षा हो रही है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एकता, परिपक्वता और जिम्मेदारी का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए जो उन मूल्यों को दर्शाए, जिनके आधार पर पार्टी ने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की है, चाहे पार्टी सरकार में रही हो या विपक्ष में।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में 24 अप्रैल 2025 को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से पहलगाम हमले को लेकर पार्टी की ठोस और सर्वसम्मत स्थिति स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई है।

उनका कहना है कि यह प्रस्ताव इस विषय पर पार्टी की सार्वजनिक अभिव्यक्ति का एकमात्र आधार होना चाहिए।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘अतः यह निर्देश दिया जाता है कि पार्टी के नेता, प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, अथवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के आधिकारिक हैंडल्स द्वारा दिए जाने वाले सभी वक्तव्य, टिप्पणियां और प्रस्तुतियां अनिवार्य रूप से सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव के अनुरूप हों। पार्टी लाइन से हटकर किया गया कोई भी बयान अथवा अनौपचारिक टिप्पणी गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी।’

उन्होंने कहा कि हर भारतीय आज उन निर्दोष नागरिकों के लिए न्याय चाहता है, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई तथा हर भारतीय यह भी चाहता है कि सरकार जवाबदेही सुनिश्चित करे।

कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने सदैव अत्यंत राष्ट्रीय कर्तव्यबोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। हमारा इतिहास इस तथ्य का साक्षी है कि हमने हर राष्ट्रीय संकट की घड़ी में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है।’

उनका कहना है, ‘‘इसलिए, सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे सार्वजनिक संवाद में पूर्ण अनुशासन और निरंतरता का पालन करें। पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत व्यक्ति केवल 24 अप्रैल 2025 को पारित सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में निर्धारित आधिकारिक स्थिति तक ही सीमित रहें।

वेणुगोपाल ने चेतावनी दी कि इस निर्देश का कोई भी उल्लंघन, बिना किसी अपवाद के कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘पार्टी के मूल आदर्शों और परंपराओं को स्मरण करते हुए, हमें इस चुनौतीपूर्ण समय में वही गरिमा और संयम प्रदर्शित करना चाहिए जिसकी अपेक्षा राष्ट्र हमसे करता है।’

भाषा हक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments