जमशेदपुर, 25 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को पहलगाम हमले के विरोध में झारखंड के जमशेदपुर में मोमबत्ती जुलूस निकाला। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुए और घटना की निंदा की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सोनकर ने कहा, ‘‘निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमें दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई करनी चाहिए।’’
डीसीसी के उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि मार्च का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करना तथा पीड़ित परिवारों के प्रति समर्थन व्यक्त करना था।
झा ने कहा, ‘‘हम एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि देश आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।’’
आतंकवादियों ने मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए पर्यटक थे।
भाषा
रंजन प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.