scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकांग्रेस ने गोवा में दलबदलुओं को टिकट नहीं देने का साहसिक निर्णय लिया: सुरजेवाला

कांग्रेस ने गोवा में दलबदलुओं को टिकट नहीं देने का साहसिक निर्णय लिया: सुरजेवाला

Text Size:

पणजी, पांच फरवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए दलबदलुओं को टिकट नहीं देने का साहसिक फैसला लिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरजेवाला ने दावा किया कि गोवा में भाजपा के कई मंत्री उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार थे।

उन्होंने कहा, ”हमने राजनीतिक रूप से काफी साहसिक काम किया। हमने निर्णय किया कि हम उन लोगों को (पार्टी में) वापस नहीं लेंगे, जिन्होंने गोवा के राजनीतिक माहौल को खराब कर दिया है। भाजपा के मंत्री (गोवा में) शामिल होने के लिए तैयार थे लेकिन राहुल गांधी, दिनेश गुंडू राव (राज्य प्रभारी), गिरीश चोडानकर (पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख), दिगंबर कामत (नेता प्रतिपक्ष) और पार्टी ने उन्हें स्वीकार नहीं करने का निर्णय किया।”

सुरजेवाला ने आम आदमी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि तब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब रही।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments