हैलाकांडी (असम), 31 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने शनिवार को कहा कि असम की बराक घाटी में कांग्रेस 28 जनवरी को ‘हाथे हाथ धोरो’ (एक-दूसरे का हाथ थामो) पदयात्रा शुरू करेगी।
नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने कहा कि दक्षिणी असम क्षेत्र की सीमा से लगे मिजोरम के कांग्रेस नेता भी दोनों राज्यों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए पदयात्रा में भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम असम-मिजोरम अंतरराज्यीय सीमा के पास कछार जिले के धोलाई से शुरू होगा और 10 फरवरी को भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीमगंज के मालेगढ़ में समाप्त होगा।
यह 165 किलोमीटर की पदयात्रा क्षेत्र के तीन जिलों में सभी 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेगी।
बोरा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोजाना 11 किलोमीटर पैदल चलेंगे।
भाषा
नेत्रपाल सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
