scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस ने रैना के वीडियो को लेकर भाजपा, प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

कांग्रेस ने रैना के वीडियो को लेकर भाजपा, प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविंद्र रैना के एक वीडियो को लेकर सोमवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन दिनों ‘ड्रामेबाजों’ की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है, लेकिन आम पर्यटक को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लेनी होगी।

रैना ने कांग्रेस के आरोप को दुष्प्रचार करार दिया और कहा कि यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से कई हफ्ते पहले का है।

इस वीडियो में वह कुछ जवानों के साथ बर्फ पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। रैना ने यह वीडियो रविवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया। इस दुखद घटना से पूरा देश आहत है, शोक में है। लेकिन कश्मीर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रैना ऐसा वीडियो बना रहे हैं। बर्फ में अठखेलियां करते हुए रील बना रहे हैं।’

पार्टी ने दावा किया कि साफ नजर आ रहा है कि रैना को इस दुखद घटना का जरा भी दुख नहीं है और वह इसका फायदा उठाने में लगे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने में जुटे हैं। कांग्रेस ने कहा, ‘क्या भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री को यह भौंडापन मंजूर है? शर्मनाक।’

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘एक दर्जन जवानों के साथ बर्फ में रीलबाज़ी करते भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना और पीएमओ के अनाधिकारिक ठग किरण पटेल। वीआईपी ड्रामेबाज़ों और ठगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की, बाकी आम पर्यटक अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लें।’

रैना ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अप्रैल-मई में बर्फबारी नहीं होती, लेकिन विपक्षी दल द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है।

उन्होंने एक्स पर कहा, ‘कांग्रेस नेता द्वारा साझा किया गया यह वीडियो जनवरी, 2025 में कश्मीर में भारी बर्फबारी के दौरान फिल्माया गया था, जहां मैं कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में कर्ना घाटी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे बहादुर जवानों के साथ मिलकर काम कर रहा था। वहां सदाना दर्रे पर भारी बर्फबारी में मैं भी फंस गया था और हमारे बहादुर जवानों की मदद से मैं सुरक्षित स्थान पर पहुंच सका।’

रैना ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, कांग्रेस पार्टी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से हालिया फुटेज को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है, जो उसके झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं है। ‘

भाषा हक माधव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments