ठाणे, नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने पार्टी के उन दो स्थानीय नेताओं को शनिवार को निलंबित कर दिया, जो ठाणे जिले के कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस की ठाणे इकाई के प्रमुख विक्रांत चव्हाण ने कहा कि मनोज प्रधान और सुरेश पाटिल खेड़े को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
चव्हाण ने बताया कि प्रधान और खेड़े ने अपना नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया, जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने केदार दिघे को कोपरी-पचपखाड़ी से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।
एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.