scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशकांग्रेस प्रवक्ता ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पार्टी ने फटकारा

कांग्रेस प्रवक्ता ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पार्टी ने फटकारा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता शमा मोहम्मद को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को फटकार लगाई और उन्हें अपना संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने तथा भविष्य में सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है।

शमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसे उन्होंने अब हटा दिया है। उनके इस पोस्ट पर भाजपा नेताओं सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी के बारे में शमा मोहम्मद की टिप्पणी पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती है।

शमा ने अपने, अब हटा दिए गए पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं’।

उन्होंने यह भी कहा था, ‘उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।’

खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।’

उन्होंने कहा कि उन्हें (शमा को) ‘एक्स’ से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।’

भाषा हक सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments