scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशराहुल ने कहा- कोरोना महामारी में परीक्षा कराना गलत, छात्रों को प्रमोट करे यूजीसी

राहुल ने कहा- कोरोना महामारी में परीक्षा कराना गलत, छात्रों को प्रमोट करे यूजीसी

गांधी ने कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर यह आरोप भी लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को परीक्षाओं का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रोन्नत कर देना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर यह आरोप भी लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘कोविड ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के हमारे छात्रों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है. कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कराना पूरी तरह अनुचित है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘आईआईटी और कई कॉलेजों ने परीक्षा रद्द कर बच्चों को प्रोन्नति दी है, लेकिन यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.’

उन्होंने कहा कि यूजीसी को विद्यार्थियों की आवाज सुननी चाहिए और परीक्षाएं रद्द कर उन्हें उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नति देनी चाहिए.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments