जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी ) को लेकर ‘झूठ की राजनीति’ बन्द करे।
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (पीकेसी) का नाम बदलकर रामजल सेतु लिंक परियोजना कर दिया था। पीकेसी को पहले ईआरसीपी के नाम से जाना जाता था।
रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को राम के नाम से ही चिढ़ है।
उन्होंने कहा, “राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच नदी जोड़ो परियोजना में राजस्थान के शब्द से ‘रा’ और मध्यप्रदेश के शब्द से ‘म’ लिया गया है।”
रावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 40 प्रतिशत जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा झूठ फैला रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि डोटासरा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, क्योंकि पिछले कार्यकाल में उनकी अतिवादी मानसिकता की वजह से आज कांग्रेस की दुर्दशा हुई है और उपचुनाव में भी जनता ने करारी चोट दी है।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना से 17 जिलों को वर्ष 2054 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री दिन-रात राजस्थान के विकास के लिए कार्य कर रहे है। यह कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है, क्योंकि होटलों से सरकार चलाने वाले ये लोग कभी जनता की भावना को समझ ही नहीं सकते।”
रावत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 दिसम्बर 2024 को परियोजना के 10 हजार करोड़ कार्यों का शिलान्यास किया है। अतः कांग्रेसी झूठ की राजनीति से बाहर आए और जनता के हित में काम करें।”
भाषा कुंज नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.