scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशकांग्रेस का सिर एयर चीफ मार्शल की टिप्पणियों के बाद शर्म से झुक जाना चाहिए : हिमंत

कांग्रेस का सिर एयर चीफ मार्शल की टिप्पणियों के बाद शर्म से झुक जाना चाहिए : हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, नौ अगस्त (भाषा)असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस को पाकिस्तानी बयान को आगे बढ़ाने के लिए शर्म से सिर झुका लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस को जानबूझकर पाकिस्तान का विमर्श आगे बढ़ाने और सेना की बहादुरी को कम आंकने के लिए शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आज एयर चीफ मार्शल ने दो महत्वपूर्ण टिप्पणियां कीं, जिनसे कांग्रेस पार्टी को सचमुच शर्म आनी चाहिए।’’

शर्मा ने कहा कि पहले तो उनके नेताओं ने भारत के नुकसान पर झूठ बोला, जबकि अब हमारे पास दुश्मन पर हुए हमले के परिमाणात्मक, विस्तृत और अकाट्य सबूत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दूसरा, उन्होंने (कांग्रेस ने) एक और पाकिस्तान-जनित दुष्प्रचार अभियान चलाया जिसमें दावा किया गया कि मोदी सरकार ने हमारी सेनाओं की कार्रवाई को सीमित कर दिया था। इसका भी व्यापक रूप से खंडन किया जा चुका है।’’

बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मृति व्याख्यान के 16वें संस्करण के दौरान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने की पुष्टि की है। उन्होंने इसे भारत द्वारा सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया।

उन्होंने कहा, “ हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी तथा कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है। हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है और एक बड़ा विमान है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम), जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया। यह वास्तव में सतह से हवा में मार करने के दौरान प्राप्त की गई सबसे बड़ी उपलब्धि है। ’’

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments