ग्वालियर, 21 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राज्य इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी को जवाब देना चाहिए जिन्होंने विपक्षी दल में गुटबाजी की तुलना कैंसर से की थी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख पटवारी ने कहा था कि पार्टी में गुटबाजी कैंसर की तरह है जिसे खत्म करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खरगे जी (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) जैसे बड़े नेता हैं। मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के नेता (पार्टी में) कैंसर के बारे में बात कर रहे हैं। मैं यह समझने में असफल रहा कि कौन कैंसर से पीड़ित है। मुझे नहीं पता। जो लोग पार्टी चला रहे हैं उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
पटवारी ने 27 जनवरी को खरगे, राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के आगामी कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए धार जिले के धरमपुरी शहर में रविवार को आयोजित एक बैठक में यह टिप्पणी की।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.