scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशहेमंत करकरे को श्राप देने वाले बयान पर चौतरफा घिरीं साध्वी, बीजेपी ने भी पल्ला झाड़ा

हेमंत करकरे को श्राप देने वाले बयान पर चौतरफा घिरीं साध्वी, बीजेपी ने भी पल्ला झाड़ा

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई एटीएस के प्रमुख रहे और आतंकवादियों के हाथों मारे गए हेमंत करकरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया है.

Text Size:

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई एटीएस के प्रमुख रहे और 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए हेमंत करकरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था और उसी की वजह से वह ‘आतंकवादियों का शिकार बने.’


यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा को टिकट देने पर मालेगांव के निवासियों ने कहा ‘हमारे जख्मों पर नमक छिड़का’


मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी और उन पर हुई कार्रवाई के बारे में प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को कोलार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने कहा, ‘उन दिनों वह मुंबई जेल में थीं.’ जांच आयोग ने सुनवाई के दौरान एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते. तब हेमंत ने कई तरह के सवाल पूछे, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘इसे भगवान जाने.’ इसके बाद करकरे ने कहा, ‘तो, क्या मुझे भगवान के पास जाना होगा.’

प्रज्ञा ने कहा, ‘उस समय मैंने करकरे से कहा था, ‘तेरा सर्वनाश होगा, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था.’ हिंदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है. जिस दिन करकरे ने सवाल किए, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था, जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ.’


यह भी पढ़ें : दिग्विजय मेरे लिए बड़ी चुनौती नहीं, साध्वी प्रज्ञा भोपाल से हो सकती हैं बीजेपी से उम्मीदवार


26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया था. इन आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए हेमंत करकरे मारे गए थे.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भोपाल से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ 26/11 हमले में शहीद (मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे) पर टिप्पणी की शिकायत मिली. मामले का संज्ञान लिया गया है और जांच चल रही है.

हेमंत करकरे पर साध्वी के दिए बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. भाजपा, कांग्रेस और आईपीएस एसोसिएशन ने इसका खुलकर विरोध किया है. वहीं भाजपा ने प्रज्ञा के बयान से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘पार्टी भारत के हर बेटे और बेटी का सम्मान करती है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया है. प्रज्ञा जी ने जो कहा है, वह जाहिर तौर पर शायद उनकी बात होगी क्योंकि वह खुद एक जांच के दायरे में हैं. हम करकरे जी के बलिदान को सलाम करते हैं और इस मसले पर राजनीति नहीं करेंगे.’

इसके अलावा भाजपा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय हेमंत करकरे आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. भाजपा ने हमेशा उन्हें शहीद माना है. जहां तक साध्वी प्रज्ञा के इस संदर्भ में बयान का विषय है, वह उनका निजी बयान है. जो वर्षों तक हुई उनकी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया गया होगा.’

वहीं साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा, चुनाव आयोग ने शहीदों और आर्मी पर टिप्पणी करने से मना किया है. उन्होंने कहा, ‘हेमंत करकरे एक ईमानदार अधिकारी थे उन्होंने मुंबई हमले में देश के लिए बलिदान दिया था.’ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने करते हुए लिखा शहीदों का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान! भाजपाइयों ने किया 26/11 के शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही घोषित करने का अक्षम्य जुर्म! भाजपाई देशद्रोह का चेहरा हुआ उजागर!

 

आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए कहा कि अशोक चक्र सम्मानित श्री हेमंत करकरे, आईपीएस ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम लोग इस अपमानजनक बयान की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए.

( आईएएनएस इनपुट के साथ )

share & View comments