scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस ने शास्त्री की जयंती पर उनके योगदान को याद किया

कांग्रेस ने शास्त्री की जयंती पर उनके योगदान को याद किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धंजलि दी और देश के लिए उनकी सेवाओं एवं योगदान को याद किया।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक — हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त किया। शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।’’

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों ने देश को एकजुट होकर गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा से लड़ने की प्रेरणा दी। ‘जय जवान जय किसान’ के नारे के साथ देश को मजबूत नेतृत्व देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन।’’

लाल बहादुर शास्त्री भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments