इम्फाल, 25 फरवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस वादे पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें कहा गया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में आती है तो मणिपुर में आईएमएफएल (भारत निर्मित विदेशी शराब) बेचने वाली दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। रमेश ने सिंह से इस बयान को वापस लेने की मांग की।
पूर्वोत्तर के इस राज्य में 28 फरवरी से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के पर्यवेक्षक रमेश ने कहा कि बीरेन सिंह को अपने बयान के लिए राज्य की महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्य समूहों से माफी मांगनी चाहिए, जो शराब की बिक्री के खिलाफ हैं।
मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को पूर्वी इम्फाल जिले में एक सभा में कहा था कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में लौटती है तो वह मणिपुर में आईएमएफएल की दुकानें खोलने को अनुमति देगी, जहां शराब पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध है। अपने बयान को सही ठहराते हुए, उन्होंने कहा था कि जहरीली देशी शराब के सेवन से कुछ लोगों की मौत हुई है और अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो लोगों को ”बचाने” के लिए दुकानों पर आईएमएफएल बेचने की अनुमति देगी।
रमेश ने मुख्यमंत्री के बयान के समय, तरीके, प्रकृति पर गहरा अफसोस और आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि इससे ‘‘समाज को गंभीर नुकसान होगा।’’
उन्होंने कहा, ”मणिपुर चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने के 48 घंटे से भी कम समय पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक असाधारण बयान दिया है, जो राज्य की जनता व महिलाओं का अपमान और लोगों को मारकर राजस्व बढ़ाने के लिए एक तरीका है।”
मणिपुर में पहले चरण के तहत 28 फरवरी और दूसरे चरण में पांच मार्च को मतदान होना है।
भाषा जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.