scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए

कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाजपा) कांग्रेस ने ओडिशा में पुलिस हिरासत में एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के कथित यौन उत्पीड़न और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की “चुप्पी” पर शनिवार को सवाल उठाए।

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि ओडिशा में कुछ लोगों ने सेना के एक ब्रिगेडियर की बेटी, जो सेना के एक कैप्टन की मंगेतर भी है, के साथ यौन दुर्व्यवहार किया और जब वह शिकायत दर्ज कराने के लिए “आदर्श पुलिस थाने” गई, तो वहां उसे और उसके मंगेतर को बेरहमी से पीटा गया।

अखिल भारत कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा, “इसके बाद एक फर्जी मामला बनाया जाता है और पीड़िता और उसके साथी को हिरासत में ले लिया जाता है।

इस मामले में, सेना का एक अधिकारी एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पत्र लिखता है और कहता है, “हमें न्याय दीजिए।” लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस पूरे मामले पर चुप हैं।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों को बंधक बनाया गया तथा पीटा गया और उनमें से एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सेना के एक जवान को एक पुलिस थाने में बेरहमी से पीटा गया।

कुमार ने एक और घटना का जिक्र किया, जिसमें मणिपुर में सेना के एक जवान की पत्नी को कथित तौर पर निर्वस्त्र किया गया था।

उन्होंने कहा, “मणिपुर में सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। ओडिशा में एक आदिवासी लड़की का शव मिला, जिसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “देश में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला।”

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा नेता सीमा पात्रा ने अपने घर में काम करने वाली एक आदिवासी लड़की पर जबरदस्त अत्याचार किया।

कुमार ने कहा, “देश में महिलाओं के दो समूह हैं-एक जो भाजपा शासित राज्यों में रहता है और दूसरा…? भाजपा नेता केवल बाद वाले समूह के लिए आवाज उठाते हैं, जबकि उनके शासन में रहने वाली महिलाओं को हर तरह की क्रूरता का सामना करना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता (बलात्कार-हत्याकांड) की घटना के मद्देनजर “बहुत हो गया” कहा था। अब हम पूछते हैं कि “बहुत हो गया” का अभिप्राय कितने से है? भुवनेश्वर, संबलपुर, इंदौर-हम मोदीजी से सवाल करते हैं कि आप प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों में से एक में कब संपादकीय लिखेंगे, जिसमें कहा जाएगा कि बहुत हो गया।”

कर्नल (सेवानिवृत्त) चौधरी ने कहा, “ओडिशा में एक ब्रिगेडियर की बेटी सुरक्षित नहीं है। उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जाती है, वहां भी उसे बेरहमी से पीटा जाता है। उस युवती के साथ ऐसी हरकतें की गईं, जिन्हें बयां नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित ओडिशा में स्थिति ऐसी है और यह पार्टी की गुंडागर्दी है।

चौधरी ने दावा किया कि देश के विभिन्न हिस्सों से ओडिशा जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लड़ने वाला मणिपुर का एक जवान अपनी पत्नी को नहीं बचा सका।

चौधरी ने कहा, “इतना सब होने के बावजूद नरेन्द्र मोदी और अमित शाह चुप हैं।”

विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस ने शनिवार को ओडिशा में उस युवती के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जिसका भुवनेश्वर के एक पुलिस थाने में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था।

कथित घटना 15 सितंबर को हुई थी, जब पश्चिम बंगाल में तैनात सेना का एक अधिकारी और उसकी मंगेतर ‘रोड रेज’ की घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए भरतपुर पुलिस थाने पहुंचे थे। कुछ स्थानीय पुरुषों ने उन्हें कथित तौर पर परेशान भी किया था।

हालांकि, सैन्य अधिकारी और उसकी मंगेतर की कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद थाने में दोनों की कथित तौर पर पिटाई की गई।

भाषा पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments