scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशसोनिया, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

सोनिया, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र को लेकर शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

शिमला, 16 अप्रैल (भाषा) ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘ईडी से धमकाना बंद करो’ लिखी तख्तियां थाम रखी थीं और उन्होंने सरकार-विरोधी नारे भी लगाए।

कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ईडी के कदम की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संसद में राहुल गांधी की ओर से उठाए गए बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और अदाणी मामले जैसे मुद्दों पर संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ हैं, और अब वे मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

सिंह ने कहा कि पार्टी गांधी परिवार के साथ खड़ी है और कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता केंद्र के कदम का विरोध करने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईडी की कार्रवाई को राहुल के नेतृत्व वाले विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास करार दिया।

सुक्खू ने कहा, “हमारा प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय की कार्यप्रणाली के खिलाफ है, जो अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा है।”

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए “एक सुनियोजित साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या” करने पर आमादा है।

ईडी ने मंगलवार को बताया कि उसने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में नौ अप्रैल को एक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी नामजद किया गया है।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments