scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशमहंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ मप्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ मप्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Text Size:

भोपाल, पांच अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि, जीएसटी में वृद्धि और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मार्च यहां जवाहर भवन के पास रोशनपुरा चौक के पास दोपहर को शुरु हुआ जिसमें पार्टी के कई विधायकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मंहगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधने के अलावा प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार देश में विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

पुलिस ने प्रदर्शन स्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र को घेर लिया और कांग्रेस नेताओं को राजभवन की ओर जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कांग्रेस नेताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को सौंपने की योजना बनाई है।

धरना स्थल से पीटीआई/भाषा से बातचीत में कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आंदोलन में पार्टी के कई नेता शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है।

भाषा दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments