scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशझुग्गियों को तोड़ने और गिराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया

झुग्गियों को तोड़ने और गिराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और शहर भर में हाल में झुग्गी बस्तियों को तोड़े जाने से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग की।

यह विरोध प्रदर्शन विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन हुआ और इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए नजर आए।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 3,000 से अधिक जे.जे. क्लस्टरों को साफ कर दिया गया है, जिससे 15,000 से अधिक परिवार विस्थापित हो गए हैं, जिनमें से कई लोग दशकों से शहर में रह रहे थे।

यादव ने कहा कि कांग्रेस विस्थापित लोगों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने पार्टी की मांग दोहराई कि वैकल्पिक आवास की पूर्व व्यवस्था किए बिना किसी भी झुग्गी को नहीं हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में कुछ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी और संसद में उनकी चिंताओं को उठाया था।

एक बयान के अनुसार, जैसे ही प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड तोड़ने की कोशिश के दौरान कुछ झड़पें भी हुईं। बाद में यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सब्जी मंडी थाने ले गई।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments