scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशतिहाड़ में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिलने के बाद पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कसा तंज

तिहाड़ में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिलने के बाद पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर कसा तंज

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 5 सितम्बर से जेल में हैं. दिल्ली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सोनिया और मनमोहन से मिलने के बाद मोदी सरकार पर हमला किया है. वह आईएनएक्स मीडिया केस में जेल में हैं. सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिदंबरम से मिलने पहुंचे जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के जरिए ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार पर तंज कसा.

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि श्रीमती सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए. जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा.’

अगले ट्वीट में उन्होंंने मोदी सरकार पर तंज कसा है. ‘ बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल की जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है, ‘मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ट्वीट करने के लिए कहा है.’

बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने यहां तिहाड़ जेल पहुंचे. यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन सिंह यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं.

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को सीबीआई द्वारा दायर भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया.

चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं. यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स न्यूज) को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है.

चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन के मामले की जांच कर रहा है.

 

share & View comments