scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के बजट की कांग्रेस ने सराहना की, भाजपा ने ‘दिशाहीन, निराशाजनक’ बताया

छत्तीसगढ़ के बजट की कांग्रेस ने सराहना की, भाजपा ने ‘दिशाहीन, निराशाजनक’ बताया

Text Size:

रायपुर, नौ मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि की दिशा में कदम उठाए गए हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘दिशाहीन और निराशाजनक’ करार दिया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि समावेशी विकास और सामाजिक न्याय ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। बजट में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है। महिलाओं की समृद्धि, सुराजी ग्राम योजना, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग तथा सेवा के क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया गया है।

मरकाम ने कहा कि भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए देश की इकलौती योजना की राशि छह हजार रूपए से बढ़ाकर सात हजार रूपए प्रति वर्ष किया जाना और उसमें पौनी-पसारी, पुजारी, बैगा-गुनिया, मांझी, बाजा बोहैया जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े वर्ग को भी शामिल करना समावेशी विकास और सामाजिक न्याय का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली करके भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिखा दिया है कि सरकारी योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के कर्मचारियों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।

वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने सरकार के बजट को दिशाहीन और निराशाजनक बताया। सिंह ने कहा, ‘‘बजट बिना आत्मा के शरीर, बिना पानी की नदी, बिना ऊंचाई के पहाड़ और फूले हुए गुब्बारे जैसा है। इसमें न तो दूरदर्शिता है और न ही दृष्टिकोण है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस बजट में महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों और बेटियों के लिए निराशा के सिवाय कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार हवा में उड़ रही है। इस सरकार ने हवा हवाई बजट पेश किया है। ठोस धरातल पर इस बजट में कोई योजना नहीं है। सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को चौथी बार भी छलावे की सौगात दी है।’’

भाषा संजीव संजीव आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments