scorecardresearch
Wednesday, 5 June, 2024
होमदेशकांग्रेस धर्मनिरपेक्षता पर अमल करती है, भाजपा ध्रुवीकरण करती है: खरगे

कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता पर अमल करती है, भाजपा ध्रुवीकरण करती है: खरगे

Text Size:

नागपुर, 23 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्रुवीकरण एवं तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया और दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ही धर्मनिरपेक्षता पर अमल करती है।

वह यहां कांग्रेस नेता अविनाश पांडे द्वारा आयोजित एक निजी समारोह में भाग लेने के बाद नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

खरगे ने कहा, ‘‘हालांकि वे (भाजपा) तुष्टिकरण की राजनीति और ध्रुवीकरण में लगे हुए हैं, हम धर्मनिरपेक्षता को कायम रखते हैं। भारत जोड़ो यात्रा (राहुल गांधी के नेतृत्व में) इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण थी।’’

भाजपा द्वारा राहुल गांधी और उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया सीधे चुनाव आयोग को देंगे।

निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आयोग ने उनसे शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा है।

कांग्रेस के रुख को दोहराते हुए खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर देश में जाति आधारित जनगणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments