scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकांग्रेस की पर्यवेक्षक पाटिल चुनाव में हार का विश्लेषण करने के लिए गोवा आएंगी

कांग्रेस की पर्यवेक्षक पाटिल चुनाव में हार का विश्लेषण करने के लिए गोवा आएंगी

Text Size:

पणजी, 21 मार्च (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद रजनी पाटिल हाल के विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर अपनी पार्टी की प्रदेश इकाई से फीडबैक लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोवा पहुंचेंगी।

कांग्रेस की गोवा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के शेख ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पर्यवेक्षक बनाई गईं पाटिल हार के बारे में विधायकों, हारने वाले उम्मीदवारों, पदाधिकारियों से बात करेंगी।

शेख ने बताया, ‘‘वह (पाटिल) मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे के बीच उत्तरी गोवा जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों से मिलेंगी और बुधवार को पणजी के पत्तो में पार्टी के प्रचार कार्यालय और मडगांव में दक्षिण गोवा जिला कांग्रेस कार्यालय का दौरा करेंगी।’’

गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए। कांग्रेस विधानसभा की 40 सीटों में से केवल 11 सीटें जीत सकी, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 सीटों पर जीत हासिल की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments