नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जातीय जनगणना के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार ही है जिसने स्वतंत्र भारत में पहली बार जातिगत गणना कराने का फैसला किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी छह दशक से अधिक समय तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी जातीय जनगणना नहीं कराई।
पात्रा ने कहा, ‘‘उन्होंने (कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने) कभी जातीय जनगणना नहीं कराई। पहली जातीय जनगणना हमारी सरकार के तहत कराई जाएगी।’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि वह जो कुछ भी करते हैं, उसका उद्देश्य नीतिगत परिवर्तन और सामाजिक न्याय के लिए लोगों के जीवन में मौलिक बदलाव लाना है।’’
इस मुद्दे पर कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्ताव का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि विपक्ष सभी को ‘‘गुमराह’’ करने की कोशिश कर रहा है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार से जातिवार गणना के प्रत्येक चरण के लिए एक ‘‘स्पष्ट समय सीमा’’ की घोषणा करने और एससी, एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण की 50 प्रतिशत की ‘‘मनमानी सीमा’’ हटाने की अपनी मांग दोहराई।
मोदी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि अगली जनगणना में जातिगत गणना को ‘‘पारदर्शी’’ तरीके से शामिल किया जाएगा।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.