पटियाला, 12 फरवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद परनीत कौर शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में शामिल हुई और पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने पति तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगा।
पिछले साल पंजाब प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कड़वाहट कारण कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने नयी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनाई थी।
पटियाला से सांसद कौर ने शनिवार को भाजपा की सभा में हिस्सा लिया क्योंकि इसका आयोजन उनके पति और भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अमरिंदर सिंह के लिए आयोजित की गई थी।
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पीएलसी, भाजपा और शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है ।
अमरिंदर पटियाला शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं ।
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.