नगांव (असम), 27 अप्रैल (भाषा) असम में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई और विधायक सिबामोनी बोरा पर हमला किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने रविवार को बोरदोलोई और बोरा पर उस समय हमला किया, जब वे नगांव जिले में पंचायत चुनाव की बैठक में भाग लेने जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों नेताओं को मामूली चोटें आईं, लेकिन उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना धींग पुलिस थानक्षेत्र अंतर्गत अपर-दमदमिया गांव में उस समय हुई जब कांग्रेस सांसद और विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रचार बैठक में भाग लेकर दूसरी बैठक में जा रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘बालिकातिया में एक चुनावी बैठक में भाग लेने के बाद बोरदोलोई असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के प्रवक्ता मोहसिन खान और बोरा के साथ एक अन्य बैठक में भाग लेने के लिए जेनगोनी गांव की ओर बढ़ रहे थे। उसी समय, काले कपड़े पहने 10-12 नकाबपोश बदमाशों के एक गिरोह ने सुनसान जगह पर काफिले को रोका और उन पर हमला कर दिया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले में बोरदोलोई और बोरा के पीएसओ घायल हो गए। सांसद ने सोलगुरी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।’’
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेताओं को पास के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
बाद में, घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए बोरदोलोई ने कहा कि गुंडों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे वाहनों से उतर गए और खुद को बचाने के लिए वाहनों की आड़ में छिप गए।
कांग्रेस सांसद ने दावा किया, ‘‘उन्होंने हमें लाठी और रॉड से मारने की कोशिश की, लेकिन वाहन की आड़ में छिपे होने के कारण हमें मामूली चोटें आईं।’’
बोरदोलोई ने घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा यह हमला कराया गया।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.