scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशBJP शासित कई राज्यों में 'द कश्मीर फाइल्स' के टैक्स फ्री होने के बाद अब कांग्रेस विधायक ने उठाई मांग

BJP शासित कई राज्यों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टैक्स फ्री होने के बाद अब कांग्रेस विधायक ने उठाई मांग

राजस्थान में कांग्रेस विधानक भंवर लाल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा शासित हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

ये पहला मौका है जब किसी कांग्रेस विधायक ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

राजस्थान में कांग्रेस विधानक भंवर लाल शर्मा ने कहा, ‘सरकार को राज्य में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए.’ शर्मा ने कहा कि वो इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखेंगे.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार से द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

वहीं बिहार विधानसभा के सत्र में भाजपा विधायक संजय सरौगी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों पर ये एक जरूरी फिल्म है, जिन्हें कश्मीर में इंसर्जेंसी का सामना करना पड़ा. कई राज्य इसे टैक्स फ्री कर चुके हैं.’

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टीम ने 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने इस फिल्म की सराहना भी की.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन दे रहा है भारत-पाक को यह सैन्य सबक- नेताओं को हकीकत बताएं जनरल


बीजेपी विधायक की सीएम ठाकरे से टैक्स फ्री करने की मांग

वहीं महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नीतेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की.

मराठी में लिखे खत में राणे ने लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया है कि मुस्लिम आतंकवाद के चंगुल में कैसे हिंदू फंस गए. इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘टैक्स फ्री करने से ज्यादा लोग इसे देख पाएंगे और हिंदू समुदाय पर मुस्लिम आतंकवाद द्वारा किए जुल्मों से सही तरह से जान पाएंगे.’

बता दें कि फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 1990 के आखिर में कश्मीर से हिंदू समुदाय के पलायन और आतंकवादियों द्वारा की गई लोगों की हत्यायों को दिखाया गया है.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें: क्यों कश्मीरी पंडितों पर बनी एक जरूरी फिल्म है ‘द कश्मीर फाइल्स’


 

share & View comments