scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशकांग्रेस विधायक ने टूटी सडकों में कमल के फूल लगा कर किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक ने टूटी सडकों में कमल के फूल लगा कर किया प्रदर्शन

Text Size:

जींद, 28 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के सफीदों विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों से खफा कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में टूटी हुई सडकों पर कमल का फूल लगा कर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रोष प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक सुभाष गंगोली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सरकार ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र की सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की दुर्दशा का मुद्दा विधानसभा में उठाया जा चुका है और अब सत्र के दौरान टूटी हुई सडकों पर लगाए गए कमल फूलों की वीडियो दिखाई जाएगी।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments