जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर में होगी।
डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते सूचना दे रहा हूं कि परसों (मंगलवार को) जयपुर में हमारे विधायक दल की बैठक होगी।’’
राजस्थान विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में शाम चार बजे तक के परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने अब तक 21 सीट पर जीत दर्ज की है और 49 सीट पर आगे चल रही है।
डोटासरा ने कहा, ‘‘हम जनादेश का आदर करते हैं और जनहित में काम करते रहेंगे।’’
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.