scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने नीलांबुर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने नीलांबुर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू किया

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 27 मई (भाषा) कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने मंगलवार को नीलांबुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू दिया। इसके साथ ही यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत अपने पिता की कब्र पर गए और वहां प्रार्थना की।

शौकत के साथ उनकी पार्टी के सहयोगी वी.एस. जॉय भी थे, जो इस उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के टिकट के प्रमुख दावेदार थे।

अपने पिता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राज्य मंत्री आर्यदान मुहम्मद की कब्र पर प्रार्थना करने के बाद शौकत ने पत्रकारों से कहा कि यूडीएफ एकजुट है और नीलांबुर में बड़े अंतर से जीत हासिल करेगा।

तृणमूल कांग्रेस के नेता पी वी अनवर के विरोध और जॉय के समर्थन के मद्देनजर उनकी उम्मीदवारी को लेकर उठे विवाद के बारे में शौकत ने कहा कि यूडीएफ के पास कई सक्षम उम्मीदवार हैं, लेकिन केवल एक ही प्रतिस्पर्धा कर सकता है और पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।

नीलांबुर उपचुनाव 19 जून को होगा।

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है। नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments