नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को पार्टी की केरल इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने पर जोर दिया गया।
पार्टी ने यह भी कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोई गुटबाजी नहीं है और सभी नेता एकजुट हैं।
केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।
कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, प्रभारी दीपा दासमुंशी, वरिष्ठ नेता शशि थरूर तथा कई अन्य नेता शामिल थे।
खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में स्थानीय निकाय के चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा आगे और बैठकें होंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सौ फीसदी, हम (केरल विधानसभा) चुनाव जीतने जा रहे हैं।’’
दीपा दासमुंशी ने कहा, ‘‘आज हमने मैराथन बैठक की। यह करीब छह घंटे तक चली। इसमें स्थानीय चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।’’
उनका कहना था, ‘‘हम केरल में कांग्रेस के गौरव को वापस लाएंगे।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के खिलाफ जमीन पर माहौल है।
उन्होंने गुटबाजी से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सुधाकरन के एक कथित बयान को लेकर कहा, ‘‘केरल कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। यह एलडीएफ और मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी है। सभी नेता एकजुट हैं।’’
दासमुंशी ने यह भी कहा कि कांग्रेस केरल में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रही है।
भाषा हक हक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
