scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेश'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ अनुचित टिप्पणी कर रहे कांग्रेस नेता : रेड्डी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ अनुचित टिप्पणी कर रहे कांग्रेस नेता : रेड्डी

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि इस विपक्षी दल के नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं।

रेड्डी ने इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,’इन दिनों देश भर में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है, लेकिन खासकर कांग्रेस के नेता भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ अनुचित

टिप्पणी कर रहे हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय हितों के विपरीत जाकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

रेड्डी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनने का प्रयास कर रहे भारत की तरक्की की रफ्तार रोकने के लिए ‘बाहरी’ और ‘आंतरिक’ शक्तियां सक्रिय हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकार के कार्यकाल में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ की गतिविधियां चलती थीं और आतंकी बम विस्फोट होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने देश भर में ऐसी घटनाओं पर रोक लगा दी है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान के इशारे पर भारत में जब भी कहीं आतंकी बम विस्फोट होता था, तो लोग शोक में डूबकर मोमबत्ती जुलूस निकालते थे और ‘तत्कालीन सरकार से लेकर जनता तक की सोच थी कि ईश्वर ने उनकी किस्मत में यही सब लिखा है।’

रेड्डी ने कहा,‘‘मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवाद को लेकर भारत का रवैया बदल गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी वारदातों का बदला लेना शुरू कर दिया है और उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को चुन-चुनकर तबाह करना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी हम खामोश नहीं बैठे और हमने हमलावरों को माफ नहीं किया। भारत में ही बैठकर हमने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी अड्डों को (ऑपरेशन सिंदूर के तहत) तबाह कर दिया और करीब 100 दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया।’’

केंद्रीय मंत्री ने इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। यह प्रदर्शनी शहर के भाजपा कार्यालय में लगाई गई है।

रेड्डी ने देवी अहिल्याबाई को कुशल प्रशासक बताया और कहा कि उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय काम किए थे।

भाषा

हर्ष, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments