scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'हैपी बर्थ डे, मोदी जी'- राहुल, पायलट, हार्दिक समेत कांग्रेस नेताओं ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

‘हैपी बर्थ डे, मोदी जी’- राहुल, पायलट, हार्दिक समेत कांग्रेस नेताओं ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की बधाई, मोदी जी.’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं.’

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और कुछ अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी आज 71 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था. वह मई 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं.

share & View comments